बाज़ार में आए प्लास्टिक के ‘चायनीज़ अंडे’, गुस्से में केरल के लोग

आपने चीनी मोबाइल, चीनी खिलौने, चीनी इलेक्ट्रानिक सामान या चीनी सजावटी चीजों के बारे में तो सुना होगा लेकिन अब बाजार में चीनी अंडे आने की भी आशंका जतायी जा रही है. मनोरमा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार केरल के इदुकी जिले में प्लास्टिक के बने कृत्रिम अंडे बरामद हुए हैं. स्थानीय नागरिकों ने तमिलनाडु से आने वाली एक गाड़ी को रोका तो उसके अंदर कथित कृत्रिम अंडे बरामद हुए. तमिलनाडु की सीमा से जुड़े इदुकी जिले के स्थानीय नागरिकों ने एक सुपरमार्केट से भी ऐसे ही अंडे बरामद करने का दावा किया है. नगारिकों ने इन अंडों को सबके सामने फोड़कर उनका खोल जलाया. उनका दावा था कि अंडे के खोल प्लास्टिक की तरह जल रहे थे. ग्राहकों के अनुसार इन कृत्रिम अंडों का स्वाद भी प्राकृतिक अंडों से अलग है. रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बुधवार (12 अक्टूबर) को कहा कि इस मामले की जांच करायी जाएगी.

 

मीडिया से बात करते हुए शैलजा ने कहा, “मैं सेफ्टी कमिश्नर से मीडिया रिपोर्ट को गंभीरता से लेने के लिए कहूंगी. बेहतर होगा कि कोई कथित कृत्रिम अंडों का सैंपल उपलब्ध करा दे ताकि लैब टेस्ट जल्दी से किया जा सके.” इदुकी की जिला मेडिकल अफसर रेखा ने मीडिया से कहा कि वो भी मामले की जांच कराएंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृत्रिम अंडों का रंग भूरा होता है और इन अंडों को फोड़कर छोड़ देने पर उस पर कीड़े-मकोड़े नहीं लगते. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन अंडों को कच्चा या पकाकर खुले में छोड़ देने पर ये खराब नहीं होते. हालांकि इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.