Why Adar poonawala left india? inside story, आखिर मोदी से क्यों बिगड़ी?

पूनावाला के चूनावाला बनने की पूरी कहानी, how and why Adar #Poonawla left India to britain क्या है अदार पूनावाला का पूरा झगड़ा क्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब यूनाइटेड किंगडम में वैक्सीन फैसिलिटीज़ में बड़ा निवेश करने वाली है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी भविष्य में यूके में ही वैक्सीन का भी निर्माण कर सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस की ओर से घोषणा कर कहा गया कि कंपनी की ओर से 240 मिलियन ब्रिटिश पाउंड यानी (334 मिलियन डॉलर) 2460 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जाएगा, जो एक सेल्स ऑफिस सहित ‘क्लीनिकल ट्रायल, रिसर्च, डेवलपमेंट और संभवत: वैक्सीन के निर्माण में जाएगा.’ कोवैक्स प्रोग्राम से शुरुआत होती है. कोवेक्स बनाया गया डब्लूएचओ, फ्रांस और यूरोपियन यूनियन ने लॉन्च किया इस नेटवर्क में स्वास्थ्य संगठन वैज्ञानिक वैक्सीन उत्पादक प्राइवेट सेक्टर मकसद था इलाज , डायग्नोस्टिक और ट्रीटमेंट को सबतक समान रूप से पहुंचाता

Leave a Reply