जब अचानक अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच गए राहुल, बिताए पूरे 37 मिनट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जयपुर दौरा शनिवार को सुबह एयरपोर्ट से शुरू होकर शाम को काटजू परिवार से मुलाकात के बाद समाप्त हो गया. राहुल गांधी जब भी जयपुर आते हैं काटजू परिवार से जरूर मुलाकात करते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री व राहुल की दादी इंदिरा गांधी की मौसी का परिवार यहां सी-स्कीम में रहता है.

दोपहर में जयपुर पकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जयपुर दौरा शनिवार को सुबह एयरपोर्ट से शुरू होकर शाम को काटजू परिवार से मुलाकात के बाद समाप्त हो गया. राहुल गांधी जब भी जयपुर आते हैं काटजू परिवार से जरूर मुलाकात करते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री व राहुल की दादी इंदिरा गांधी की मौसी का परिवार यहां सी-स्कीम में रहता है.

दोपहर में जयपुर पहुंचे राहुल गांधी रोड शो, कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन और जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी के दर्शन करने के बाद फ्री होकर काटजू परिवार से मिलने के लिए सी-स्कीम पहुंचे. राहुल गांधी शाम करीब 6 बजकर 18 मिनट पर यहां पहुंचे. वे यहां करीब 37 मिनट ठहरे. राहुल की यह मुलाकात पूरी तरह से व्यक्तिगत रही. इसमें कोई भी राजनीतिक शख्स शामिल नहीं रहा. राहुल यहां अकेले ही पहुंचे थे.

मुलाकात के बाद राहुल जब घर से बाहर निकले तो गाड़ी में बैठने की जगह वह एसपीजी का घेरा तोड़कर आसपास जमा लोगों से जाकर मिले. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ काटजू परिवार के पड़ौसियों ने सेल्फी भी ली. बाद में राहुल गांधी वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

हुंचे राहुल गांधी रोड शो, कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन और जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी के दर्शन करने के बाद फ्री होकर काटजू परिवार से मिलने के लिए सी-स्कीम पहुंचे. राहुल गांधी शाम करीब 6 बजकर 18 मिनट पर यहां पहुंचे. वे यहां करीब 37 मिनट ठहरे. राहुल की यह मुलाकात पूरी तरह से व्यक्तिगत रही. इसमें कोई भी राजनीतिक शख्स शामिल नहीं रहा. राहुल यहां अकेले ही पहुंचे थे.
मुलाकात के बाद राहुल जब घर से बाहर निकले तो गाड़ी में बैठने की जगह वह एसपीजी का घेरा तोड़कर आसपास जमा लोगों से जाकर मिले. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ काटजू परिवार के पड़ौसियों ने सेल्फी भी ली. बाद में राहुल गांधी वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

Leave a Reply