जब PM मोदी के लिए सीना तानकर खड़ी हो गई कांग्रेस, बोली – कतई बर्दाश्त नहीं होगा

प्रधानमंत्री मोदी हो सकता है इस पर गर्व करें या हो सकता है इस पर शर्मिंदा हों लेकिन ये सच है बेहद सुखद . कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी की तरफ से तनकर खड़ी हो गई है. मोदी के बारे में घटिया टिप्पणी करने पर कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को तमीज से पेश आने की नसीहत दी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर की बैठक रद्द होने के बाद इमरान खान के बयान से नाराज़ होकर कांग्रेस ने ये नसीहत दी.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले जिसमें एक हजार छेद हैं. जो आतंकवाद का जन्मदाता हैं उस पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोले.

यह हमें कभी स्वीकार नहीं हो सकता.’उन्होंने कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां हमेशा शांति और भाईचारा पनपा है. जबकि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. वहां की सरकार और इमरान खान सेना एवं आईएसआई का मुखौटा है. इमरान कश्मीर की राग अलाप रहे हैं. हम उनकी बात को खारिज करते हैं.’

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बंद पड़ी बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. हालांकि, भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमलों के बीच भारत ने इस बातचीत को रद्द कर दिया. इसपर इमरान आग-बबूला हो गए. उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा. इमरान ने लिखा, ‘शांति बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं. हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है.’

वहीं बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पूछा कि उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है जो अपने देश की सेना के निर्देश पर प्रधानमंत्री के पद पर बैठा है. उन्होंने कहा, ‘जब तक हमारे सैनिकों की हत्या की जाती रहेगी तब तक पाकिस्तान के साथ कोई वार्ता नहीं होगी.’

Leave a Reply