अमेरिका के लॉस एंजलिस में हॉलीवुड अभिनेत्री वनीसा मार्केज (49) को पुलिस ने गोली मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि वनीसा ने पुलिस को खिलौना गन दिखाई थी. जिसे पुलिस ने असली समझ लिया और फायरिग कर दी. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को अफसर वनीसा के पासाडेना स्थित घर पर किसी काम से गए थे. उस वक्त वनीसा नकली बंदूक लिए हुई थीं. उन्होंने ये गन अफसरों पर तान दी.
गोली चलाने के बाद जब पुलिस ने गन की जांच की तो वह बच्चों के खेलने की बंदूक निकली. सार्जेंट जो मेंडोजा ने बताया कि पुलिस अफसर और एक डॉक्टर मार्केज को करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल ले जाने की नाकाम कोशिश करते रहे.
वनीसा 1994 से 1997 तक एक मशहूर टीवी सीरीज ईआर का हिस्सा रहीं. उन्होंने कई शो में हिस्सा लिया. पिछले साल वह उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने ईआर में अपने को-स्टार रहे जॉर्ज क्लूनी पर यौन शोषण और भेदभाव का आरोप लगाया. हालांकि क्लूनी ने इसके जवाब में कहा कि कास्टिंग तय करने में उनका कोई हाथ नहीं था.
You must log in to post a comment.