Vaccine Lobby Politician Nexus Exposed, नेताओं की टीका दलाली का सच। Girijesh Vashistha

#vacccineScam #NaccineLobby #PoliticianVaccienNexus ब्राजील और भारत में समानता ब्राज़ील भारत 4 करोड़ डोज साढ़े तीन डॉलर में यानी करीब तीन सौ रुपये पहले दस करोड़ डोज डोज 150 रुपये, सीरम ने कहा था कि इसमें भी वो कमा रहे हैं लेकिन ज्यादा नहीं कमा रे उसके बाद साढ़े पन्द्रह डॉलर यानी करीब साढ़े 11 सौ रुपये उसके बाद प्राइवेट अस्पतालों को छह सौ और राज्य सरकारों को चार सौ पचास फीसदी वैक्सीन राज्यों को बाजार में बेचने की इजाजत बाद में कीम और कम करके तीन सौ रुपये कर दी गई डीएस पउलो के मुताबिक इस चार करोड डोज में भी एक डॉलर की रिश्वत वैक्सीन कोवीशील्ड थी दोनों देशों में भारत बायोटेक और सिरम इन्स्टीट्यूय की तना तनी दोनों देसों में फाइजर की वैक्सीन पर समस्या सरकारो ने बयान दिए चीन की वैक्सीन आने वाली थी नाम था कैन साइनो बायोलॉजिक्स की वैक्सीन का इमरजेंसी यूज अथॉराइजेशन खत्म कर दिया गया क्योंकि कंपनी ने ब्राजील के स्थानीय प्रतिनिधि से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो टीकाकरण के खिलाफ थे और उन्होने खुद टीका नही लगवाया था. उन्होने तर्क दिया कि फाईजर किसी तरह की रिस्क लेने को तैयार नहीं है. वो कह रही है कि किसी महिला को दाढ़ी निकल आई, कुसी पुरुष की आवाज महिला जैसी हो गई. आदमीमगरमच्छ में तब्दील हो गया तो भी फाइजर गारंटी लेने को तैयार नहीं है मीडिया में इसे ये कहकर उड़ाया गया कि टीका वो मगरमच्छ बनने का खतरा जता रहे हैं इससे पहले कोवैक्सीन के कॉन्ट्रैक्ट को संस्पेंड किया आपको बता दें कि ब्राजील सरकार ने भारतीय कंपनी बोयोटेक कोवैक्सीन के साथ किए गए सौदे को सस्पेंड कर दिया था। ब्राजील के इस करार को लेकर भी काफी प्रश्न उठ रहे थें। जिसके बाद 32 करोड़ डॉलर के इस कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया गया। आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दबाव में महंगी वैक्सीन का सौदा किया था। फाइजर वैक्सीन के विकल्प के बाद भी कोवैक्सीन से सौदा इस सौदे को लेकर ब्राजील में जब से गड़बड़ी की खबरें आई थी, तब से ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो हर किसी के निशाने पर थे। ब्राजील का संसदीय पैनल भी कोरोना प्रबंधन को लेकर जांच कर रहा है। जिसके बाद ये मामला सामने आया है। ब्राजील के पास विकल्प था की वह फाइजर वैक्सीन खरीद सकता था , लेकिन उसके बाद भी ब्राजील ने भारत बायोटेक की महंगी वैक्सीन ली। ब्राजील के अखबार डी एस पाउलो के मुताबित बोल्सनारो सरकार ने कोरोना की एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन के प्रति एक डोज पर रिश्वत मांगी है। ब्राजील के अखबार डीएस पाउलो के अनुसार ब्राजील सरकार ने कोरोना (corona) एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की हर डोज पर एक अमेरिकी डॉलर की रिश्वत मांगी है। वहीं एस्ट्रोजेनेका इन दावों को खंडन किया। एस्ट्रोजेनेका कंपनी ने कहा कि हम ब्राजील में किसी भी बिचौलियों के साथ काम नहीं कर रहें हैं। हमारे सारे समझौते फियोक्रूज़ (ओस्वाल्डो क्रूज़ फांउडेशन) और संघीय सरकार के बीच होते हैं। देखें लिस्ट हर डोज पर रिश्वत लेने का आरोप ब्राजील की रिपोर्ट्स के मुताबित, दावती मेडिकल सप्लाई ने एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन की 400 मिलियन डोज के लिए पोर्टफोलियो की मांग की थी, इसमें हर डोज की कीमत 3.5 अमेरिकी डॉलर थी, जिसके बाद फिर एक डोज की कीमत 15.5 अमेरिकी डॉलर हो गई। मीडिया रिपार्ट के मुताबित 400 मिलियन डोज में एक डॉलर की रिश्वत मांगने का दावा किया जा रहा है। ***About Knocking News (नॉकिंग न्यूज़)*** Girijesh Vashistha is a senior journalist; he has worked with India Today group, Zee Network, Dainik Bhaskar, Dainik Jagran and sahara samay like Prominent News organizations for 34 years at Editor Level गिरिजेश वशिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार हैं. वो इन्डिया टुडे ग्रुप, दिल्ली आजतक, ज़ी, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, सहारा समय समेत अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों में संपादक के स्तर पर जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और पिछले 34 साल से लगातार सक्रिय हैं. यहां आपको मिलेगा नॉकिंग न्यूज़ (Knocking News) LIVE राजनीति, बॉलीवुड, देश-विदेश हर तरह की ख़बरें, कोरोना वायरस अपडेट्स, corona conspiracy से जुड़े वीडियो के लिए देखिए सिर्फ नॉकिंग न्यूज़ (Knocking News) हर रोज दिलचस्प और गरमा-गरम वीडियो के लिए सब्सक्राइब कीजिए For more videos, subscribe to our channel- https://www.youtube.com/c/KNOCKINGNEWS Another channel for Girijesh Vashistha Videos- https://www.youtube.com/c/girijeshvas… Check out the KnockingNews website for more news: https://www.KnockingNews.com/ ***To stay updated, Follow KnockingNews here*** Facebook: https://www.facebook.com/KnockingNews/ Twitter: https://twitter.com/KnockingNews Instagram: https://www.instagram.com/KnockingNews/… Telegram: https://t.me/KNLive ***For sponsordhip and advertisement related enquiries please contact *** Email – knockingnews@gmail.com ***************************************** -For donations and support you may pay by using UPI payments @ girijeshv@okicici ***************************************** -For news information please mail on above address. mobile number will be shared only if required

Leave a Reply