दिल्ली एनसीआर में धरती हिली, लोग घरों से बाहर आए

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली-एनसीआर में सोमवार की रात 10:30 के आसपास भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता का तुरंत पता नहीं चल सका लेकिन लोग डर जरूर गए. दिल्‍ली में कुछ दफ्तरों में बैठे लोगों ने भी यह झटके महसूस किए. दिल्‍ली के अलावा उत्तराखंड और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 6 आंकी गई.
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बताया जा रहा है. दिल्‍ली से सटे नोएडा से भी लोगों ने झटके महसूस किए जाने की जानकारी दी है.

गौरतलब है कि दिसंबर और जनवरी के महीने में पूर्वोत्तर भारत में तीन बार भूकंप आया था. हालांकि उनमें जानमाल का ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ था. अमेरिकी जीयोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.6 थी. CTSY-ndtv