फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांज़ा सेल शुरू, यहां एक नज़र में पढ़ें ऑफर की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली : फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांज़ा सेल का शुभारंभ हो गया है. यह सेल आज से 15 मार्च तक (यानी तीन दिन) चलेगी. इस सेल में मोटोरोला, सैमसंग शाओमी, इनफिनिक्स समेत कई कंपनियों के फोन पर छूट, ऐक्सचेंज ऑफर्स और कार्ड बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इस सेल में सबसे खास ऑफर लेनोवो K8 प्लस और गूगल पिक्सल 2 XL पर है. Lenovo K8 Plus जहां 7,999 रुपये वहीं Google Pixel 2 XL 49,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा अगर आप, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का फायदा भी मिलेगा.

शाओमी रेडमी 5ए का 2 जीबी रैम वेरियंट अब 5,999 रुपये में बिकेगा

लेनोवो के8 प्लस के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को Mobiles Bonanza सेल के ‘Hero Offer’ के तहत 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आम तौर पर 9,999 रुपये में बिकने वाला यह फोन 2,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है.

ओप्पो एफ3 (4 जीबी) को 5,000 रुपये की छूट के साथ 11,990 रुपये में बेचा जा रहा है. फोन आमतौर पर 16,990 रुपये में मिलता है.

गूगल पिक्सल 2 एक्सएल को 49,999 रुपये की प्रभावी कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा 5,000 रुपये का ऐक्सचेंज ऑफर भी है.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट (16 जीबी) स्मार्टफोन 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 स्मार्टफोन 6,290 रुपये में बेचा जाएगा.

LG K7i स्मार्टफोन 4,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

iVoomi i1 फ्लिपकार्ट सेल में 5,999 रुपये में बिकेगा.

मोटो ई4 प्लस (8 जीबी) स्मार्टफोन 8,999 रुपये में बेचा जाएगा.

सैमसंग गैलेक्सी एस7 (4 जीबी) स्मार्टफोन को आमतौर पर 29,990 रुपये में बेचा जाता है, लेकिन सेल के तहत इस फोन को 22,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

मोटो ज़े2 प्ले (4 जीबी) वेरियंट फ्लिपकार्ट सेल में 19,999 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा, कुछ स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. हॉनर 9 लाइट के लिए 13 मार्च को दोपहर 12 बजे सेल आयोजित की जाएगी.

वहीं हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 5/रेडमी नोट 5 प्रो के लिए 14 मार्च को दोपहर 12 बजे सेल होगी.

शाओमी रेडमी 5ए को 15 मार्च को 12 बजे सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.

इनफिनिक्स हॉट एस3 में फेस अनलॉक फीचर दिए जाने की उम्मीद है. यह फोन 13 मार्च को रात 12 बजे से उपलब्ध होगा.

इसके अलावा इस सेल में हाल ही में लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन पर भी नो-कॉस्ट ईएमआई, बायबैक गारंटी और ऐक्सचेंज ऑफर जैसे फायदे मिलेंगे. इनमें नोकिया 6 (4 जीबी रैम), मोटो एक्स4 (6 जीबी रैम), मोटो ज़ेड2 फोर्स (6 जीबी रैम), वीवो वी7 (4 जीबी रैम), ओप्पो एफ3 प्लस (4 जीबी रैम) और वीवो वी7+ (4 जीबी रैम) शामिल हैं.