क्रिश्चियन कॉलेज में घुसकर आरती करना चाहते हैं ABVP वाले, मचाया हंगामा

भोपाल : चुनाव नज़दीक आते ही मध्य प्रदेश में सांप्रदायिकता की राजनीति शुरू हो गई है. यहां विदिशा में गुरुवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेंट मैरी पीजी कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. वह इस क्रिश्चियन संस्थान में भारत माता की आरती गाना चाहते थे, जिसकी इजाजत नहीं दी गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र संगठन ने ऐलान किया था कि वह कॉलेज परिसर के भीतर आरती करेगा. इसके लिए जिला और कॉलेज प्रशासन ने भी इजाजत देने से इनकार कर दिया था. गुरुवार दोपहर हजारों कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर जमा हो गए और देशभक्ति के नारे लगाने लगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कॉलेज प्रशासन ने सिक्योरिटी की मांग की थी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था. इंस्टिट्यूट की असोसिएट डायरेक्टर फ्रीजा सीएफ ने बताया कि कार्यकर्ता कॉलेज में नहीं घुस सकते, क्योंकि पुलिस उन्हें हटाने के लिए बल का इस्तेमाल कर रही है.

क्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक छात्र संगठन ने ऐलान किया था कि वह कॉलेज परिसर के भीतर आरती करेगा. इसके लिए जिला और कॉलेज प्रशासन ने भी इजाजत देने से इनकार कर दिया था. गुरुवार दोपहर हजारों कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर जमा हो गए और देशभक्ति के नारे लगाने लगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कॉलेज प्रशासन ने सिक्योरिटी की मांग की थी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था. इंस्टिट्यूट की असोसिएट डायरेक्टर फ्रीजा सीएफ ने बताया कि कार्यकर्ता कॉलेज में नहीं घुस सकते, क्योंकि पुलिस उन्हें हटाने के लिए बल का इस्तेमाल कर रही है.