VIDEO : संघ पर ‘गद्दारी’ के आरोपों की हकीकत? RSS and freedom struggle history

RSS इतिहास में हमेशा अपनी भूमिका ‘पाकिस्तान’ को समर्थन देने वाली रही है. आपको इन नज़ीरों से पता चलेगा कि कैसे  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का इतिहास विवादों से भरा रहा है. हमेशा संघ पर अंग्रेजों के इशारों पर काम करने और देश को अस्थिर करने के आरोप लगे हैं. लेकिन आरएसएस के ऊपर लगे ये आरोप कलंक की तरह हैं. RSS भारत छोड़ों आंदोलने के खिलाफ था. दांडी यात्रा का आरएसएस ने विरोध किया. यहां तक कि सेना अध्यक्ष तो मरवाकर भारत के फिर से गुलाम करने की साजिश की कोशिश भी करने का आरोप है. महात्मागांधी के हत्या में संघ के हाथ के सबूत की बात तो हमेशा से होती रही है. संघ यानी आरएसएस और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर आंखें खोलने वाली जानकारी दे रहे हैं पत्रकार गिरिजेश वशिष्ठ. बता रहे हैं कि नमक सत्याग्रह, दांडी मार्च. असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, तिरंगा झंडा और गांधी की हत्या में संघ की भूमिका इतनी विवाद में क्यों है. इस वीडियो में संघ की हर सच्चाई है….. आखिर में है सबसे बड़ा खुलासा….

Leave a Reply