रिलायंस जीयो गीगा फाइबर के के लिए रजिस्टर करने का तरीका, जानिए कितना आसान है रजिस्ट्रेशन

जीयो मोबाइल के बाद अब जीओ गीगा फाइबर के नाम से रिलायंस अंबाना का नया धमाका आ गया है. आप चाहें तो जियो गीगा फाइवर की सेवाएं पाने के लिए रजिस्टर करा सकते हैं.

कंपनी ने इस सर्विस के लिए पिछले महीने ही रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया था. Jio ने कुछ प्रिव्यू ऑफर्स का ऐलान भी किया है. इस ऑफर के तहत सब्सक्राइबर्स को 90 दिनों तक 300 जीबी डेटा मिलेगा.

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को 4,500 रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा जो कि रिफंडेबल है. डिपॉजिट का भुगतान करने के लिए यूजर्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, जियो मनी या पेटीएम का इस्तमाल कर सकते हैं.

अगर आपने अभी तक जियो गिगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और कराना चाहते हैं तो आइए बताते हैं कि किस तरह से आप अपने रिलायंस जियो से ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्टर करा सकते हैं…

  1. गीगाफाइबर को लिए रजिस्टर करने के लिए रिलायंस जियो की वेबसाइट पर लॉगऑन करें.
  2. इसके बाद आपको वेबसाइट पर सबसे ऊपर जियो गिगाफाइबर का बैनर दिखाई देगा.
  3. इस बैनर में आपको लाल रंग का एक बटन दिखेगा जिस पर ‘invite Jio GigaFiber now’ लिखा होगा.
  4. इस बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको लोकेशन अड्रेस भरना होगा.
  5. अड्रेस ऐंटर करने के बाद आपको यह बताना होगा कि यह आपके घर या ऑफिस का अड्रेस है. इसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
  6. अब यहां आपको ओटीपी जेनरेट करने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
  7. एक बार आपका नंबर वेरिफाइ हो जाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

Leave a Reply