श्रीदेवी के निधन पर राष्ट्रपति बोले, लाखों का दिल तोड़ गईं, मोदी दुखी, अमिताभ को घबराहट


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नई दिल्ली : जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी दुबई में एक विवाह में शामिल होने गई थीं. वहां हार्ट अटैक होने के बाद उनकी मौत हो गई. बॉलीवुड अभिनेता, राजनेता, क्रिकेटर और अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया है. उम्र 54 साल की अभिनेत्री के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्तब्ध रह गए हैं. उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी ने लाखों फैन्स का दिल तोड़ दिया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म स्टार श्रीदेवी की मौत से दुखी हूं. वह लाखों फैंस का दिल तोड़ कर गई हैं. उनकी लम्हे और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं. उनके परिजनों और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जाहिर किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए इस ट्वीट में लिखा, ‘प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं. लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

अमिताभ बच्चन ने इस खबर से पहले ट्वीट किया था, न जाने क्यों एक अजीब सी घबराहट हो रही है.

फिल्म अभिनेता और राजनेता रजनीकांत ने लिखा, ‘मैं बहुत व्यथित हूं. मैंने एक करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री ने महान हस्ती को खो दिया. मैं श्रीदेवी के परिजनों और रिश्तेदारों का दुख महसूस कर सकता हूं. श्रीदेवी, हम आपको मिस करेंगे.’

प्रसिद्ध अभिनेता और राजनेता बने कमल हासन ने कहा, ‘मैंने श्रीदेवी को एक किशोरी से लेकर उनके प्रभावशाली बनने तक देखा था. वह स्टारडम की हकदार थीं. उनके साथ बिताए पर शानदार पलों की यादें मेरे जेहन में हैं, उनसे आखिरी बार मिलने की भी. अब सदमा की लोरी की याद मुझे सता रही है. हम उन्हें मिस करेंगे’

सुष्मिता सेन ने लिखा, ‘अभी-अभी कार्डिएक अरेस्ट श्रीदेवी मैम के जाने की खबर सुनी. मेरे आंसू ही नहीं थम रहे हैं.’

करीना कपूर ने लिखा, ‘दिल तोड़ने वाली खबर. आपकी आत्मा को शांति मिले.’

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘ये लम्हे, ये पल हम हर पल याद रखेंगे. ये मौसम चला जाए तो हम फरियाद करेंगे.. आपकी आत्म को शांति मिले श्रीदेवी.’

प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘मेरी ऑल टाइम फेवरिट श्रीदेवी के जाने की खबर से दिल टूट सा गया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुख सहने की क्षमता दे.’

मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से काफी दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने लिखा, ‘ओह नहीं, यह उनके जाने की उम्र नहीं थी. उन्होंने अपने तरीके से स्क्रीन को रोशन किया.’

जैकलीन फर्नांडीज ने लिखा, ‘एक आइकन बहुत जल्दी चली गईं. बहुत जल्दी.’

ऋषि कपूर ने लिखा, ‘सुबह उठते ही यह दुखभरी खबर मिली. दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों के साथ हैं.’

अनुपम खेर ने लिखा, क्या मैं डरावना सपना देख रहा हूं. श्रीदेवी नहीं रहीं. सबसे समझदार और प्रतिभावान अभिनेत्री नहीं रहीं. भारतीय सिनेमा की रानी और मेरी दोस्त चली गईं. हमने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया था. इतनी यादें उनके साथ हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘यह सुनकर झटका लगा कि श्रीदेवी मैम नहीं रहीं.’

आपको बता दें कि श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे. वह परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी के समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.