पद्मपुरस्कारों की पूरी सूची जारी, इस बार अनजाने चेहरों को मिली इज्जत, पूरी pdf लिस्ट


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाओं और उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों और वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है.  इस बार 85 लोगों को पदम अवॉर्ड दिया गया. इसमें से तीन लोगों को पदम विभूषण, नौ लोगों को पदम भूषण और 73 लोगों को पद्मश्री प्रदान किया गया.

बता दें कि पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है. इस बार पुरस्कारों के लिए 15,700 लोगों ने आवेदन किया है और इस बार सरकार का जोर गुमनाम नायकों को पुरस्कृत करने पर है. इसके अलावा राष्ट्रपति ने अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र भी प्रदान किए गए.

 

पद्मश्री पुरस्कार

केशव राव मुसलगांवकर-साहित्या और शिक्षा (मध्य प्रदेश)

अरविंद गुप्ता-साहित्य और शिक्षा (महाराष्ट्र)

भज्जू श्याम-कला(पेंटिंग) मध्यप्रदेश

लक्ष्मी कुट्टी-औषधि(सर्प दंश) केरल

सुशांशु बिस्वास-समाज सेवा(पश्चिम बंगाल)

एमआर राजगोपाल-औषधि(केरल)

मुरलीकांत पेटेकर-खेल, महाराष्ट्र

सुलागट्टी नरसम्मा-औषधि (कर्नाटक)

विजय लक्ष्मी नवनीतिकृष्णन-साहित्य और शिक्षा-महाराष्ट्र

सुभासिनी मिस्त्री-समाज सेवा, पश्चिम बंगाल

राजगोपालन वासुदेवन-विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, तमिलनाडु

बता दें कि पिछले साल 89 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए थे. आजादी के बाद से पिछले साल तक कुल 4417 हस्तियों को देश के प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिए जा चुके हैं. कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, लोक मामलों, सिविल सेवाओं, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में ये पुरस्कार दिए जाते हैं.

राष्ट्रपति पुलिस पदक

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्‍ट्रपति ने आरपीएफ/आरपीएसएफ जवानों को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्‍मानित किया है. रेलवे के IG राजेंद्र कुमार मलिक को आधारण सेवाओं के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया. इसके अलावा सराहनीय सेवाओं के लिए इन लोगों को पुलिस पदक दिया गया.

  1. सुमति शान्डिल्‍य, डीआईजी/एमएसी रेलवे बोर्ड
  2. आलोक बोहरा, उप सीएससी/पश्चिमी रेलवे
  3. राकेश कुमार पांडे, एएससी/पश्चिमी रेलवे
  4. केपी जेम्‍स, सहायक कमांडेंट/7बीएन/आरपीएसएफ
  5. शीरीश सदानंद डेंगे, सब इंस्‍पेक्‍टर/सेंट्रल रेलवे
  6. धनराज गोमाजी मेशराम, हैड कांस्‍टेबल/सेंट्रल रेलवे
  7. नंदलाल, हैड कांस्‍टेबल/उत्‍तर-पश्चिमी रेलवे
  8. साधु राम सीदर, हैड कांस्‍टेबल/एसईसीआर
  9. तरुण कुमार पान, हैड कांस्‍टेबल/पूर्वी रेलवे
  10. स्‍वपन नायक, हैड कांस्‍टेबल/पूर्वी रेलवे
  11. ओम प्रकाश रावत, इंस्‍पेक्‍टर/उत्‍तर रेलवे
  12. जयचंद शर्मा, सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर/उत्‍तर रेलवे
  13. प्रदीप कुमार गुप्‍ता, डीआईजी (प्रशिक्षण)/जेआर आरपीएफ अकादमी, लखनऊ

इनको मिला वायु सेना मेडल (गैलेंट्री)

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने स्क्वाड्रन लीडर राजीव चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कमल शर्मा (पायलट) और विंग कमांडर अंशुल सक्सेना (पायलट) को वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से नवाजा.

ज्योति प्रकाश को अशोक चक्र

राष्ट्रपति ने कॉरपोरल ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से पुरस्कृत किया.

शौर्य चक्र से नवाजे गए ये बहादुर

गुरुवार को राष्ट्रपति ने अदम्य साहस का परिचय देने वाले कॉरपोरल देवेंद्र मेहता, मेजर अखिल राज, कैप्टन रोहित शुक्ला, कैप्टन अभियनव शुक्ला, कैप्टन प्रदीप शूरी आर्या, हवलदार मुबारक अली, हवलदार रविंद्र थापा, नायक नरेंद्र सिंह, लांस नायक बधेर हुसैन और परातरूपर मंचू को शौर्य चक्र प्रदान किया.