क्या हुआ जब पायलट साब विमान उड़ता छो़ड़कर ढाई घंटे तक सोने चले गए


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

 

नई दिल्ली: प्लेन को उड़ता छोड़कर एक पायलट बिजनेस क्लास में जाकर सो गया. वो वहां जाकर ढाई घंटे तक सोया. पायलट पाकिस्तानी था और विमान भी पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइन्स (पीआईए) का था. पहले तो विमान सेवा को ये बात मामूली लगी लेकिन बाद में पायलट को सेवामुक्त कर दिया गया. पायलट इस्लामाबाद-लंदन की उड़ान के दौरान कथित तौर पर ढाई घंटे के लिए सो गया था.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अप्रैल की है, जब अमीर अख्तर हाशमी उड़ान भरते ही विमान की जिम्मेदारी एक प्रशिक्षु पायलट को सौंपकर यात्री कक्ष में सो गया.

इस प्रकार हाशमी ने विमान में सवार 305 यात्रियों की जिंदगियां खतरे में डाल दी थी. पाकिस्तान एयरलाइन्स पायलट्स एसोसिएशन (पीएएलपीए) के पूर्व अध्यक्ष हाशमी के खिलाफ कार्रवाई करने से पीआईए पहले बच रहा था, लेकिन बाद में ऊपर से दबाव आने के बाद उसे ऐसा करना पड़ा.

पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने बताया है कि हाशमी जांच के चलते ड्यूटी पर नहीं है. उन्होंने इस मामले में और अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया. 26 अप्रैल को हाशमी पर फर्स्ट ऑफिसर अली हसन यजदानी के साथ लंदन जाने वाली उड़ान संख्या पीके-758 के संचालन का जिम्मा था.

एक अन्य फर्स्ट ऑफिसर मोहम्मद असद अली भी कॉकपिट में थे. उनका उस समय प्रशिक्षण चल रहा था. हाशमी को पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए हर महीने एक लाख रुपये से भी अधिक मिलते हैं और उसी उड़ान के दौरान अली को प्रशिक्षण देना था. लेकिन हाशमी अपनी जिम्मेदारी निभाने के स्थान पर सोने चला गया.