नोएडा में नाट्य महोत्सव, पहला कदम संस्कृति की ओर


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नोएडा में आजकल नाट्य महोत्सव चल रह है. महोत्सव का आयोजन पहला कदम संस्कृति की ओर नाम की संस्था ने किया. इस महोत्सव के दूसरे दिन ज्वलंत सामाजिक विषयों पर बेटी बचाओ, बेटी शक्ति रुपा, बाल विवाह, माता पिता का सम्मान आदि विषयों पर नाटकों का मंचन किया गया जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया

मीडिया प्रभारी मुकुल वाजपेयी के मुताबिक नोएडा लोकमंच का नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन जिसमें पब्लिक स्कूल, सरकारी स्कूल, एन जी ओ व सेमी पब्लिक स्कूल के नाटकों में तृतीय स्थान प्राप्त नाटकों का मंचन किया गया.

आयोजक संस्था के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि ये आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र ने एक कदम संस्कृति की ओर नामक संस्था ने किया है.

संस्था की ओर से जमील अहमद ने सब दर्शकों को धन्यवाद देते हुए सबके प्रयत्नों की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर करते रहने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर करते हुए पूरे नाट्य महोत्सव में सम्मिलित होने का आवाहन किया. इसके फलस्वरूप एन सी आर के अन्य स्कूलों के अनेक छात्र-छात्राएं भी नाटक देखने उपस्थित हुए.

इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के नाटककारों के नाटक होंगे जो आखिरी तीन दिन प्रस्तुत किए जाएगे. जिसे बड़े-बड़े स्तरीय कलाकार भाग लेगे.

इस नाट्य महोत्सव में नवाब सिंह नागर, उपाध्यक्ष, प्रदेश बीजेपी, डी पी सिन्हा, एस ए आर ज़ैदी, टी एन गोविल, डिम्पल आनन्द, व मीना बाली महिला प्रकोष्ठ बी जे पी, विकास जैन, डा एस पी जैन , विनोद शर्मा व राजीव त्यागी, आरन श्रीवास्तव, इन्दिरा चौधरी, लीका सक्सेना नीरज भटनागर मु जमील अहमद, अदिति, नीरज भटनागर, राजेश श्रीवास्तव,ब्रह्म प्रकाश व मुकुल बाजपेई आदि उपस्थित रहे. नाट्य महोत्सव में नोएडा प्राधिकरण, सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की सहभागिता है.

Leave a Reply