इंतज़ार खत्म, लौट आया नोकिया, महीने भर चलेगी बैटरी, दाम भी जानिए और पढ़िए टू द पॉइंट रिपोर्टिंग


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

इंतज़ार का फल मीठा होता है नोकिया के 3310 के लिए इंतज़ार का फल भी मीठा साबित हुआ है. कभी मोबाइल फोन का शहंशाह रहा नोकिया अपने इस पुराने मॉडल को फिर लेकर आ गया है. नीचे टू द पॉइंट पढ़िए लॉन्च की सारी डिटेल

  1. Nokia 3310 में मिलेगा पुराना सांप वाला गेम और पुरानी रिंगटोन
  2. 1 महीने की स्टैंडबाइ टाइम के साथ लॉन्च हुआ Nokia 3310
  3. दुनिया भर में इन तीनों स्मार्टफोन की बिक्री इस साल के दूसरे क्वार्टर में होगी.
  4. नोकिया 3310 की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपये) होगी
  5. नोकिया के स्मार्टफोन्स में गूगल क्लाउड के जरिए मिलेंगे अनोलिमिटेड स्टोरेज.
  6. ये तीनों स्मार्टफोन दुनिया भर में मिलेंगे.
  7. लेमिनेटेड गोरिल्ला ग्लास के साथ लॉन्च होंगे नोकिया के सभी स्मार्टफोन्स.
  8. Nokia 5 के बाद कंपनी ने लॉन्च किया Nokia 3, इसकी कीमत 139 यूरो (करीब 3,500 रुपये) होगी.
  9. इसकी बैटरी महीने भर का स्टैंडबाय टाइम देगी
  10. 4 कलर में उपलब्ध होगा Nokia 5. कीमत होगी 189 यूरो
  11. नया Nokia 5 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च.
  12. Nokia 6 दुनिया भर में मिलेगा.
  13. Nokia 6 के बारे में बताया जा रहा है.
  14. नोकिया के सभी स्मार्टफोन में मिलेंगे गूगल ऐसिस्टेंट
  15. नोकिया के डिवाइस में सिंपल और आसान डिजाइन होंगे
  16. प्रीमियम डिजाइन सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलेंगे
  17. नोकिया के हैंडसेट में हर महीने मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट
  18. तीन मामलों में अलग होंगे नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स. स्पेसिफिकेशन के अलावा कई अगल टेक्नॉलोजी होंगी.
  19. नोकिया की पुरानी यादें की जा रही हैं ताजा. नूमेला कह रहे हैं, ‘अब हमारे पास एंड्रॉयड है’
  20. एचएमडी ग्लोबल के सीईओ आर्टो नूमेला ने संभाला स्टेज, कहा नोकिया का नया चैप्टर शुरू करना गर्व की बात है.