सोशल मीडिया पर लोगों ने किया मोदी पर अटैक, कहा – मंदिर छिपाते हो और मसजिद जाते हो

नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी जापान के अपने समकक्षी शिंजो आबे को लेकर बुधवार को सैय्यद मस्जिद गए. उनके मस्‍ज‍िद दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. एक फेसबुक यूजर वैभव पटेल लिखते हैं, ‘मंदिर छिपाकर मस्जिद के दर्शन करा रहे हो मोदी जी. क्या बात है.’ मेराज अख्तर लिखते हैं, ‘पता नहीं अहमदाबाद में मस्‍ज‍िद क्‍यों चले गए मोदी और मंदि‍र को ढंकवा दिया.’ दरअसल, आबे के पहुंचने से पहले अहमदाबाद में कुछ जगह सड़क किनारे हरे कपड़ों के पर्दे डाले गए. इन कपड़ों के पीछे एक मंदिर भी ढंक गया. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Unofficial: Subramanian Swamy फेसबुक अकाउंट से इसकी कुछ तस्‍वीरें शेयर की गईं. साथ ही लिखा गया है, ‘जापानी पीएम के गुजरात दौरे से पहले अहमदाबाद में मलिन बस्तियों को हरे कपड़े से छिपा दिया गया. जबकि साल 2012 में गुजरात का सीएम रहते मोदी ने कहा था कि उन्होंने गुजरात में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लोगों को मकान मुहैया कराकर रिकॉर्ड बनाया है.’ फेसबुक पोस्ट में कुल तीन तस्वीरों को शेयर किया गया है. दो तस्वीरों में सड़क के पिछले हिस्से को ढंका गया है. सड़क के पिछले हिस्से में एक छोटा मंदिर भी नजर आ रहा है. इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने गहरी नाराजगी जताई है.

सलमान खान पठान एक और तस्वीर शेयर कर लिखते हैं, ‘ये है पर्दे के पीछे.’ सलमान ने जिस तस्वीर को शेयर है उसमें जापानी पीएम के स्वागत के लिए लगाया बड़ा सा होर्डिंग्स नजर आ रहा है जबकि दूसरी तस्वीर में कुछ बच्चे वहां खेल रहे हैं. यशराज सिंह व्‍यंग्‍यात्‍मक अंदाज में लिखते हैं, ‘ये झुग्गियां भी तकनीकी कारणों से मौजूद हैं. ये वास्तव में मौजूद नहीं हैं. ये सब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किया गया है.’ इम्मी पटेल लिखती हैं, ‘संघ के लोग हरे कपड़े के इस्तेमाल से नाराज हो गए.’ साहिल अरोड़ा लिखते हैं, खुद को ‘गब्‍बर’ बताते हैं योगी सरकार के ये मंत्री, कहते हैं- श्राप दे दूंगा तो पीलिया ठीक नहीं होगा

जॉनसन लिखते हैं, ‘अधिकतकर झुग्गी-झोपड़ी गुजरात में हैं.’ साल्वे लिखते हैं, ‘जापान को मस्जिद दिखाने के लिए मंदिर छिपा दिया गया.’ इमरान खान लिखते हैं, ‘यहां फोटोशॉप से काम नहीं बना तो पर्दा डाल दिया. वरना भाजपा ने फोटोशॉप करने की बहुत कोशिश की थी. सड़क के किनारे ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी करके.’ शाहिद इकबाल लिखते हैं, ‘पूरे गुजरात में पाकिस्तानी झंडा. यकीन नहीं होता.’

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शिंजो आबे के गुजरात की सैय्यद मस्जिद दौरे पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा भी सख्त नाराजगी जता चुका है. शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सैय्यद मस्जिद पहुंचे थे. हिंदू महासभा ने पीएम मोदी के इस कदम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ करार दिया है. महसभा ने कहा है कि भारत के हिंदू इसे कभी माफ नहीं करेंगे.

पीएम मोदी के इस कदम से देशभर की हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार ने कहा, ‘शिंजो आबे को मस्जिद दौरे की जगह सोमनाथ मंदिर, द्वारका और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए थे. भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदू राष्ट्र के रूप में ही भारत की पहचान है. भगवान शिव, राम और कृष्ण भारत की संस्कृति के प्रतीक हैं. इसलिए जापान के प्रधानमंत्री को गुजरात में स्थित हिंदू-देवी देवताओं के भव्य मंदिरों का दर्शन करना चाहिए था. मगर ऐसा ना कर भारत के प्रधानमंत्री ने हिंदू और भारत विरोधी और भारतीय संस्कृति का विरोध करने का काम किया है.’