चंबल में युवक ने कोबरा को ही काट लिया, मौके पर मर गया सांप

ग्वालियर: चंबल के लोग इस बात को लेकर इतराते घूम रहे हैं कि उनके इलाके के लोगों का कोबरा भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता बल्कि अगर चंबल वाला काटे तो सांप मर जाता है. खबर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की है. यहां के सबलगढ़ तहसील के पचेर गाँव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने एक सांप को दबोच लिया और उसे काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. इससे पहले नज़दीकी ग्वालियर में शेर के बाड़े में एक युवक घुस गया था और शेर दुम दबाकर पिंजरे में चला गया था.

सांप को काटने के बाद  शराबी युवक भी बाद में बेहोश होकर गिर पड़ा. जिला अस्पताल में भर्ती युवक को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राघवेंद्र यादव ने बताया कि युवक जालिम सिंह कुशवाह अपने खेत पर शराब पी रहा था. तभी वहां एक जहरीला सांप निकला. सांप को देखते ही वह बौखला गया और उसने झपट्टा मार सांप को दबोच लिया और उसे काट लिया. सांप ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया.

डॉ यादव ने बताया कि सांप का जहर जैविक प्रोटीन होता है. बॉडी में इंजेक्ट होने और खून में मिलने के बाद ही इसका असर होता है. युवक को ज़हर का असर नहीं हुआ. वह अधिक शराब पीने और घबराहट की वजह से बेहोश हो गया था. होश में आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.