दाऊद इब्राहिम का भाई गिरफ्तार, इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने पकड़ा


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

मुंबई :  माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कास्कर को ठाणे पुलिस ने सोमवार देश शाम गिरफ्तार कर लिया. इकबाल पर एक बिल्डर को धमकाने और हफ्तावसूली करने का आरोप है. इकबाल को ठाणे पुलिस के हफ्तावसूली निरोधक दस्ते (एईसी) ने गिरफ्तार किया. इस दस्ते के प्रमुख एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा हैं. इकबाल के खिलाफ मुंबई के एक भवन निर्माता ने हफ्तावसूली के लिए धमकाने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच ठाणे पुलिस की एईसी कर रही थी. इकबाल को उसके नागपाड़ा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. देर रात तक उससे पूछताछ जारी थी.

इकबाल को आखिरी बार करीब दस दिन पहले उसके घर के बगल में एक इमारत ढहने के हादसे के समय देखा गया था. इकबाल कास्कर 12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के समय ही दुबई भाग गया था. उसे 2003 में प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था. उस पर मुंबई में चर्चित रहा सारा सहारा मामले में मुकदमा चलाया गया था, जिसमें वह सुबूतों के अभाव में बरी हो गया था.

वह हत्या के एक मामले में वांछित था. हालांकि इस मामले में उसे 2007 में बरी कर दिया गया. इकबाल पर आतंकवाद से जुड़ा कोई मामला दर्ज नहीं है. वह भारत में रह रहा दाऊद का एकमात्र भाई है. वह शहर में दाऊद के रियल एस्टेट के कारोबार को देखता है. कुछ वर्ष पहले उस पर उसके घर के बाहर हमला भी हो चुका है.