444 रुपये में पाइए इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट, 99 में डोमेस्टिक

मुंबई: किफायती विमानन सेवाएं देने वाली मलेशियाई कंपनी एयर एशिया ने एक तरफ की यात्रा पर छूट की पेशकश की है. इसके तहत उसके स्थानीय संयुक्त उपक्रम नेटवर्क पर घरेलू यात्रा का टिकट 99 रुपए तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टिकट 444 रुपए के मूल किराये (बेस फेयर) पर उपलब्ध होगा.

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग रविवार रात से शुरू होगी और ये टिकट अगले साल मई से जनवरी 2019 के बीच की यात्रा के लिए उपलब्ध होंगे.

कपंनी के मुताबिक घरेलू उड़ानों के लिए 99 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपए के मूल किराये का लुत्फ उठाइए. उल्लेखनीय है कि विमान किराये में बड़ा हिस्सा ईंधन अधिभार, हवाई अड्डा शुल्क, कर एवं अन्य शुल्कों का होता है.

एयर एशिया इंडिया एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.