मोदीराज : कश्मीर में सैनिकों पर दर्ज हुआ केस, पत्थरबाज़ी के आरोप में जीप से बांधा था.

श्रीनगर: श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीरवाह इलाके में उपचुनाव के दौरान कथित तौर पर पथराव से बचने के लिए एक व्यक्ति को ढाल बनाकर जीप पर बांधने के मामले में पुलिस ने अग्यात सैन्य कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नौ अप्रैल को उपचुनाव के दौरान पथराव से बचने के लिए एक व्यक्ति को जीप पर बांधने का वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद बीरवाह पुलिस थाने में मामला कल दर्ज किया गया. वीडियो की व्यापक स्तर पर निंदा की गई थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंड संहिता की इन धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

342 :गलत तरीके से किसी को कब्जे में रखना.

149 :साझा अपराध को अंजाम देने की नीयत से गैर कानूनी तरीके से होना.

506 :आपराधिक धमकी के लिए दंड: और

367: किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से उसका अपहरण करना.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच उपाधीक्षक दर्जे के अधिकारी को सौंप दी गई है.

बडगाम जिले में स्थित खानसाहिब के फारूक अहमद डार को जीप पर बैठा कर घुमाने का एक वीडियो 14 अप्रैल को वायरल हो गया था.

वीडियो में एक सैनिक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, पथराव करने वालों का यह अंजाम होगा.