क्या सरकार की गलती से आया है नया coronavirus?

सरकार चाहती तो देश में आज कोरोना इतनी बुरी तरह नहीं फैला होता 22 दिसंबर का वीडियो बात दिसंबर के तीसरे सप्ताह की है. यूके यानी ब्रिटेन में कोरना वायरस का नया वेरियंटे बुलंदी पर था ब्रिटेन ने कहा कि ये काबू से बाहर ज ाचुका है. सभी ने फ्लाइट बैन की. हमारी सरकार ने दिखावा किया यूुके से सीधे भारत आने वाली फ्लाइट बंद कीं. हफ्ते में कुल सड़सठ हर्षवर्धन कह रहे थे चिंता की बात नहीं है. क्या सरकार लेकर आई है नया coronavirus, भारत को मुसीबत में डालने वाली हरकत कनाडा पहले ही रोक चुका था. सभी देश रोक रहे थे भारत की सरकार आराम से बैठी थी बेल्जियम ने तो यूरो स्टार ट्रेन सेवाएं भी रद्द कर दीं. नतीजे देखें डेनमार्क ने हर संभल फ्लाइट बैन कर दी ऑस्ट्रेलिया ने एक एक मुसाफिर को क्वारंटीन किया फ्लाइट बैन की. बेलिजियम ने रोक लगाई. सख्ती की आना जाना बॉर्डर सब बंद फ्रांस ने विशेष सख्ती अभियान चलाया लातविया ने फ्लाइट्स पर रोक लगाई पूरी सख्ती से रोका डेनमार्क ने सख्ती दिखाई इस्राइल ने किसी भी शख्स को इजाजत नहीं दी साउदी अरब ने हर तरफ से बैन किया यूके में क्रिसमस के आयोजन रद्द कर दिए गए. नये साल पर जश्न नहीं हुआ.

Leave a Reply