coronavirus है या नहीं ? truth कब तक छिपा रहेगा?

coronavirus में ये क्या हो रहा है. वाइस चांसलर और चालीस डॉक्टर के बीमार होने का truth कब तक छिपा रहेगा. कोरोना का सच क्या है? कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान और उनकी पत्नी डॉ. प्रवीणा धीमान संक्रमित मिले हैं। एम्स में बीस डॉक्टर भी संक्रमित. दो को टीका लग चुका था सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सभी को लग चुका है टीका गांधी मेडिकल कॉलेज की एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। बनारस के सुंदरलाल अस्पताल के 17 डॉक्टर पाये गए इनमें कई डॉक्टर थे जिन्हें पहले कोरोना हुआ और बाद में वो दोनों टीके लिए नये कोरोना के सिम्पटम्स मीडिया में आ रहे हैं. बुखार नहीं है. सिरदर्द नहीं है, खासी नहीं है फिर भी आप कोरोना से पीड़ित हो सकते हैं. कई ऐसे केस आ रहे हैं जिनमें सिम्पटम्स ही नहीं हैं लेकिन पीड़ित है कई ऐसे केस आ रहे हैं जिनमें जानलेवा हो रहा है कोरोना.

https://youtu.be/SZ95GdAzExI

Leave a Reply