CORONA PENDAMIC में कैसे हुई अमीरों की मौज ? FORBS की लिस्ट में खुलासा

फोर्ब्स के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चेयरमैन साइरस पूनावाला की कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है, जो सालभर में लगभग दोगुनी हो गई। आपदा में अवसर का मंत्र गांठ बांद लिया है मजदूर फिर से अपने घर लौटने को मजबूर हैं रोजगार की दशा खराब है नौकरियां चली गई हैं. जिनकी थी उनकी खतरे में है लेकिन ये आपदा इसलिए बढ़ रही है क्योंकि ये खजाना भरने के काम आ रही है अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है पहले एकसौ दो थे अब एक सौ चालीस है अमीरों की दौलत बढ़ती है तो रोजगार भढ़ता है कहने वाले कहां है क्यों नहीं बढ़ रहा रोजगार कहां जा रहा है पैसा 0.000014% आबादी के पास 22.7% फीसदी दौलत है ये फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के हिस्से हैं जिन्हें मीडिया ने काट दिया और कौन कितने नंबर पर आया ये दिखाता रहा. भारत के अरबपतियों की संपत्ति इस साल 5.5 लाख करोड़ तक बढ़ी. फोर्ब्स के मुताबिक पिछले हफ्ते 11 दिसंबर को दुनिया भर के अरबपतियों की नेटवर्थ 838.14 लाख करोड़ रुपये थी जो पिछले साल 31 दिसंबर 2019 के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है. पिछले साल के अंतिम दिन दुनिया भर के 2200 से अधिक अरबपतियों की नेटवर्थ 698.45 करोड़ रुपये (9.5 ट्रिलियन डॉलर) थी.

Leave a Reply