Ola और UBER से भी सस्ती कैब, इस ऐप से मिलेगी महंगे चार्जेज से आज़ादी

नई दिल्ली: अगर आपको लगता है कि OLA और UBER टैक्सी प्रोवाइडर कंपनियों से सस्ती सेवा हो ही नहीं सकती तो वक्त आ गया है कि आप गलत साबित होने वाले हैं. इस खबर को पढ़ने के बाद आप गलत साबित होने के बाद भी खुश ही होंगे. दिल्ली-एनसीआर से जल्द ही ऐप आधारित नई कैब सेवा शुरू होने जा रही है.

कैब ड्राइवर यूनियन ‘चालक शक्ति’  ‘सेवा कैब’ नाम से ऐप-आधारित टैक्सी सर्विस शुरू कर रही है.

यूनियन का कहना है कि 7 अप्रैल से यह सेवा शुरू हो जाएगी. दावा किया जा रहा है ‘सेवा कैब’ मौजूदा ओला और उबर से सस्ती दरों पर कैब मुहैया कराएगी.

चालक शक्ति के मुताबिक कि 17 से 31 मार्च से इस ऐप से ड्राइवर्स जुड़ना शुरू कर देंगे. बताया जा रहा है कि 5000 चालकों के साथ सेवा कैब ऐप लांच होगा.

मालूम हो कि इसी साल फरवरी में ओला और उबर से जुड़े एक लाख से अधिक ड्राइवर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. ड्राइवरों की मांग थी कि उन्हें बेहतर प्रोत्साहन मिले साथ ही ऐप के साथ नयी टैक्सियों को जोड़ना रोका जाए क्योंकि इससे उनकी बुकिंग (आमदनी) प्रभावित होती है.

ड्राइवरों की इसी मांग को देखते हुए ‘सेवा कैब’ ऐप से जुड़ने वाले ड्राइवरों के लिए खास इंतजाम किया है.

ओला-उबर के 27 प्रतिशत के कमीशन के बदले सेवा कैब ने चालकों के लिए सिर्फ 700 रुपये महीने की राशि तय की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फायदा चालक की जेब में ही जाए.