मोदी सरकार के अंतरिम बजट पेश होने के बाद सोमवार को पहली बार शेयर बाजार खुला. सोमवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 157.07 अंकों की गिरावट के साथ 36,312.36 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,847.20 पर कारोबार करते देखे गए. हाल के कई सालों में ये पहला मौका है
जबकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.21 अंकों की गिरावट के साथ 36,456.22 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.9 अंकों की कमजोरी के साथ 10,876.75 पर खुला.
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार यानी 1 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया. बजट पेश होने से पहले तो शेयर मार्किट काफी तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन बजट पेश होने के बाद बाजार की रफ्तार धीमी पड़ी.
जिस दिन बजट पेश हुआ था तब शेयर बाजार में करीब 500 अंकों की उछाल थी, लेकिन शाम होते-होते ये उछाल 200 अंकों पर ही रुक गई थी. आपको बता दें कि बजट पेश होने के बाद इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों ने मोदी सरकार की तारीफ की थी, हालांकि शेयर मार्किट में उस प्रकार का जोश नहीं दिखा.
बजट सप्ताह में भी कई दिन ऐसे थे, जिसमें बजट ने गोता लगाया था. बीते कई वर्षों में ऐसा कम ही देखने को मिला है जब बजट सप्ताह में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.
You must log in to post a comment.