BREAKING: दिवाली पर पटाखों से रोक हटने की एक उम्मीद बाकी, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है. इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. दिल्ली के पटाखा कारोबारियों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि अपने आदेश पर फिर से विचार करे.

व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर लायसेंस मिला था. अब अचानक वो लायसेंस रद्द कर दिया गया है. ऐसे में उनकी सालभर की रोज़ी रोटी खतरे में पड़ गई है.

व्यापारियों ने कहा है कि उन्हें कम से कम दिवाली तक पटाखे बेचने की इजाज़त ज़रूर दी जाए. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट शुक्रवार सुनवाई करेगा.

कारोबरियों ने कोर्ट से लाखों का माल नुकसान होने की गुहार लगाई है. साथ ही जीवनयापन के बुनियादी अधिकार की दुहाई भी दी है.