चीनी सामान का बहिस्कार करने से पहले जानें ये 5 ज़रूरी बातें

आजकल लगातार सोशल मीडिया पर चीनी माल के बहिस्कार और उसकी होली जलाने की लगातार मांग की जा रही है. लोग जोश में हैं और तरह तरह के सवाल कर रहे हैं लेकिन इस जोश में कहीं आप होश न खो दें इसलिए ध्यान रखें ये 5 बातें …

  1. चीनी सामान की होली न जलाएं. प्लास्टिक जलाने से प्रदूषण होगा और इससे हमारी अपनी ही हवा में प्रदूषण होगा.
  2. जिन दुकानदार से आप सामान खरीदने जा रहे हैं कहीं उसने अपनी गाड़े पसीने की कमाई चीनी सामान खरीदने में तो नहीं लगा दी. कहीं आप उसकी दिवाली तो खराब करने नहीं जा रहे.
  3. ऐसा तो नहीं कि आप चीन के सामान का बहिस्कार करें और नुकसान आपके पड़ोस के दुकानदार का हो क्योंकि चीन के पास तो पहले ही सारा पैसा पहुंच चुका है.
  4. कहीं फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले गरीब की जगह आप किसी अमीर भारतीय कंपनी को फायदा को नहीं पहुंचा रहे.
  5. कहीं वो अमीर भारतीय कंपनी भी तो चीनी माल लेकर उस पर अपनी मुहर नहीं लगा रही.