ट्रंप के राज में विकसित से विकासशील देश बन गया अमेरिका, अब भारत की मदद बंद करेंगे


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

डोनाल्ड ट्रंप ने विकसित अमेरिका को विकासशील बताया. बोले भारत को सब्सिडी अब बंद होनी चाहिए. चीन को सब्सिडी पर भी उन्होंने यही राय रखी.

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप  ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को दी जाने वाली सब्सिडी को रोकने के पक्ष में है. उन्होंने कहा, वह मानते हैं कि अमेरिका एक विकासशील देश है और चाहते हैं कि उनका देश किसी भी अन्य देश की तुलना में तेजी से बढ़े. वह उत्तरी डकोटा प्रांत के फर्गो शहर में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम चंदा जुटाने के लिए था.

उन्होंने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की भी आलोचना की. उनकी राय में इस बहुपक्षीय व्यापार संगठन ने चीन को सदस्य बना कर उसे दुनिया की एक बड़ी आर्थिक ताकत बनने का मौका दिया. ट्रम्प ने कहा, ‘हम ऐसे कुछ देशों को इस लिए सब्सिडी दे रहे हैं कि वे विकासशील समझे जाते हैं और अभी पर्याप्त रुप से विकसित नहीं है. यह सब पागलपन है. भारत को लें, चीन  को लें और दूसरों को लें.. अरे ये सब वास्तव में बढ़ रहें हैं.’

उन्होंने कहा कि ये देश अपने को विकासशील कहते हैं और ‘इस श्रेणी में होने के नाते वे सब्सिडी पाते हैं… हमें उन्हें धन देना पड़ता है. यह सब पागलपन है. हम इसे बंद करने जा रहे हैं. हम इसे बंद कर चुके हैं.’ उन्होंने कहा ,‘हम भी तो विकासशील हैं, ठीक है कि नहीं? जहां तक मेरा मानना है तो हम एक विकासशील देश हैं. मैं चाहता हूं कि हमें भी उसी वर्ग में रखा जाए. हम बाकियों से अधिक तेजी के साथ बढ़ना चाहते हैं.’

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के साथ जारी ट्रेड वॉर को और तेज करने का संकेत दिया. ट्रंप ने कहा कि वह चीन से आयात होने वाले तकरीबन सभी सामानों पर शुल्क बढ़ाने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आने वाले दिनों में चीन से आयात होने वाले 267 अरब डॉलर (करीब 19 लाख 25 हजार करोड़ रुपये) के अतिरिक्त सामानों पर भी शुल्क लगाने की धमकी दी.

Leave a Reply