चुनाव: गांधी के गुजरात में शराब की नदियां, सोना-चांदी और विदेशी करंसी भी पकड़ी


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

नयी दिल्ली: चुनाव जीतने के लिए गुजरात में जमकर शराब बांटी जा रही है. इतना ही नहीं शराब के साथ साथ सोना चांदी और नकदी भी पकड़ी जा रही है. अब तक चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निरीक्षण एवं व्यय निगरानी टीमों ने अब तक करीब 9.61 लाख लीटर शराब, 1.71 करोड़ रुपये नकद और करीब 38 किलो सोना एवं आभूषण जब्त किया है. आपको पता होगा कि गुजरात में शराब पीने पर रोक है. अब तक राज्य में जो शराब पकडी है उसकी कीमत 22.19 करोड़ रुपये है.

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार टीमों ने साथ ही 1.71 करोड़ रुपये की अवैध नकदी, 8.17 करोड़ रुपये की कीमत का 37.63 किलोग्राम सोना एवं दूसरे कीमती धातु और 3.5 लाख रुपये कीमत के 35 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इसके अलावा 3,650 ब्रिटिश पौंड (करीब 3.11 लाख रुपये) और 30,000 थाई बहत (करीब 60,000 रुपये) भी जब्त किए गए.

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर देने के लिए काले धन एवं अवैध लाभ पर रोक लगाने के लिए दूसरे केंद्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा करीब 100 चुनाव व्यय निरीक्षकों को नियुक्त किया है.चुनाव आयोग के अनुसार निगरानी टीमों ने सत्यापित करने के बाद 311 किलोग्राम सर्राफा जारी किया क्योंकि उसका इस्तेमाल वास्तविक आभूषण कारोबार के लिए होगा.

182 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा के लिए दो चरण में – नौ और 14 दिसंबर को चुनाव होगा. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएगा.