पिता के दिए मकसद पर काम कर रहा है अफज़ल गुरु का बेटा, एक कदम आगे बढ़ा


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108

श्रीनगर : संसद पर हमले के मामले में फांसी की सज़ा पाने वाले अफज़ल गुरू के बेटे को उसने एक बड़ा मकसद दिया था. धर्म के नाम पर आतंक फैलाने के दोषी अफज़ल ने अपने बेटे को जेल में जो तोहफा दिया वो धर्म नहीं विज्ञान की सलाह दी.

इतना ही नही अफज़ल ने अपने बेटे को एक मससद भी दिया वो भी विज्ञान वाला मानवता की सेवा से जुड़ा मकसद था. इससे पहले अफज़ल का जेल में अपने बेटे को दिया पैगाम बताएं पहले आपको बताते हैं कि उस मकसद के लिए अफज़ल के बेट ग़ालिब ने क्या किया . गालिब ने हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा विशेष योग्यता के साथ पास की. परीक्षा का आयोजन जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) ने करवाया था और गुरुवार को परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए. गालिब को परीक्षा में 88.2 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. वो भी डिस्टिंक्शन के साथ.

सोशल मीडिया पर 17 वर्षीय गालिब के लिए बधाईयों का तांता लग गया है. बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में स्थित उसके घर पर दोस्तों और परिजनों की कतारें लग गई हैं और लोग लगातार गालिब को बधाई दे रहे हैं.

विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रवक्ता सराह हयात ने एक ट्वीट में कहा, ‘बढ़िया अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास करने के लिए गालिब अफजल गुरु को बधाई, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

गालिब गुरु ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड में 10वीं की परीक्षा में 95 फीसदी नंबर हासिल किए थे. बोर्ड की ओर से जारी नतीजों में उसने 500 में 475 हासिल किए थे. गालिब ने अंग्रेजी, मैथ्सक, सोशल साइंस और उर्दू से परीक्षा दी थी, उसे सभी विषयों में ए वन ग्रेड मिले. हालांकि, इस परीक्षा का टॉपर ताबिश मंजूर है, जिसने 99.6 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे.

अफज़ल के बेटे गालिब का ये पढ़ाई का रिकॉर्ड पिता की इच्छा के मुताबिक है. उसने बताया था कि वह जब तिहाड़ जेल में अपने पिता से मिलने गया था तब उन्होंने उसे साइंस की किताब और एक पेन दिया था. उस वक्त अफजल गुरु को फांसी के बाद उनकी पत्नी तबस्सुम ने कहा था अब हमारा परिवार शांति के साथ बाकी जिंदगी जीना चाहता हैं. उस समय छोटे से गालिब ने कहा था वह डॉक्टर बनना चाहता है. उसके पिता अफजल गुरु ने मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी. अब गालिब पूरी तरह डॉक्टर बनना चाहता है.

उत्तरी कश्मीर में सोपोर के रहने वाले गालिब गुरु की मां तब्बसुम ने उसकी पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं रखी. बताया जाता है कि वह चाहती हैं कि गालिब एक अच्छा इंसान बन नाम रोशन करे.