BREAKING NEWS : BBC के दिल्ली दफ्तर पर आयकर छापे

BBC के दिल्ली ऑफिस पर आयकर विभाग (IT) की टीम पहुंचने की खबर मिली है।

दैनिक भास्कर ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है।

आयकर विभाग या BBC की तरफ से अब इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

हालांकि, सूत्रों से खबर मिली है कि IT टीम BBC ऑफिस में रखे गए रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। आपको इसके पीछे क्या कारण लगता है

Leave a Reply