फोन टेपिंग साबित हुई तो योगी को भी हो सकती है 3 साल की सज़ा

हाथरस मामले में फोन टेपिंग से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. जाने माने न्यूज चैनल आजतक ने आरोप लगाया है कि उसके संवाददाता के फोन टेप किए गए. दर असल आजतक की एक संवाददाता को पीड़ित के भाई ने बताया कि परिवार पर पुलिस और प्रशासन दबाव डाल रहे हैं और मनचाहे बयान देने को कह रहे ते रिपोर्टर ने इस बारे में भाई को सलाह दी कि वो पिता से ये कहते हुए एक वीडियो बनाकर भेज दे. संवाददाता ने कहा कि वो गांव में आना चाहती है. क्या दो के अलावा कोई तीसरा रास्ता भी है. उसने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो रात को भी गांव में आने को तैयार है. ये बात चीत कथित तौर पर पुलिस ने रिकॉर्ड कर ली और उसे  सोशल मीडिया के जरिए वायर ल कराया गया.

बुआ के बेटे का भी फोन टेप

इससे पहले पीड़िते के बुआ के बेटो यानी फुपेरे भाई की बातचीत रिकॉर्ड करके लीक की गई थी. वायरल बातचीत में बुआ के लड़के को कांग्रेस कार्यकर्ता बताया गया और कह गया कि वो बयान देने के लिए विवश कर रह है. बाद में शख्स सामने आया और उसने कहा कि वो लगातार परिवार के साथ है रिश्तेदार है इसलिए बातचीत कर रहा था

इस वीडियो में फोन टेपिंग के कानूनी पहलू, उसका इतिहास और सरकार की बदमाशियों का जिक्र है.

Leave a Reply