मणिपुर मामले को लेकर अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना, ममता सरकार को लेकर कही बड़ी बात


विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों का एक दल शनिवार (29 जुलाई) को मणिपुर की यात्रा शुरू कर रहा है, जिस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है। कोलकाता में अपने एक इवेंट में, अनुराग ठाकुर ने बंगाल और राजस्थान के गठबंधन सांसदों के लिए भी यही कहा है कि वे भी वहां जाकर देखें।

अनुराग ठाकुर ने कहा, “विपक्ष के सांसदों को बंगाल और राजस्थान जाना चाहिए, वहां की स्थिति भी देखनी चाहिए। बंगाल में जिनकी हत्या हुई, उन्हें उनके घरों पर भी जाना चाहिए। राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, वहां विपक्ष क्यों नहीं गया? इसका मतलब वे अपराधियों को संरक्षण देते हैं। ममता सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “बंगाल में ममता जी की नाक के नीचे पंचायत चुनाव में हिंसा हुई। उन्हें गुंडों को संरक्षण देने का दोहराया। ममता जी का समय धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।”

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा, “मणिपुर जाने वाले ‘इंडिया गठबंधन’ के सांसदों का यह दिखावा है। जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा। मैं अधीर रंजन चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से सहमत हैं। राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, विपक्ष वहां नहीं गया। क्या ‘इंडिया गठबंधन’ राजस्थान जाएगा?”

शनिवार (29 जुलाई) को विपक्षी गठबंधन के 21 सांसदों ने मणिपुर के लिए यात्रा आरम्भ की। इस दल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, टीएमसी की सुष्मिता देव, शिवसेना के अरविंद सावंत, आरजेडी से मनोज झा, जेडीयू से ललन सिंह और डीएमके से कनिमोझी शामिल हैं।

नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इस मुद्दे पर राजनीति न करें। अभी तक पीएम ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। विपक्ष के झटके के बाद केंद्र की नींद खुली है।”

Leave a Reply