असम से तीस हज़ार लोग बांग्लादेश भेजे गए

असम सरकार अब तक करीब तीस हज़ार लोगों को बॉर्डर पार भेज चुकी है. आपको याद होगा कि इससे पहले विदेशी न्यायाधिकरण ने असम में अवैध रूप से रह रहे 91,609 विदेशियों की पहचान की थी. बाद में कहा गया था कि इन लोगों को अभी सरकार विदेशी नहीं मानती और इन्हें अपील करने का मौका दिया जाएगा. अब इनमें से राज्य सरकार अब तक 29,795 को बांग्लादेश भी भेज दिया है.

यह जानकारी असम के उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने सोमवार को विधान सभा में दी. वह कांग्रेस विधायक नजरूल हक के सवाल का जवाब दे रहे थे.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की गैरमौजूदगी में पटवारी सवालों का जवाब दे रहे थे. विदेशी न्यायाधिकरण के आकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस साल 31 मार्च तक 91,609 अवैध विदेशियों की पहचान की गई है.

इनमें से जहां 128 को 31 अगस्त तक प्रत्यर्पित किया जा चुका है, वहीं चार अन्य को निष्कासित किया गया है. जबकि इससे पहले 31 दिसंबर, 2017 तक 29,663 विदेशियों को बांग्लादेश भेजा जा चुका है. पटवारी ने बताया कि असम के छह बंदी कैंपों में 31 बच्चों सहित 1,037 अवैध विदेशी रह रहे थे.

 

Leave a Reply