नया कोरोना वायरस: क्या सचमुच डरने की बात है ?

हाल में कई देशों ने रोक लगा दी

यूके में लॉक डाउन है

डब्लू एचओ का कहना है चिंता की बात नहीं है. ऐसा आम है

डब्लूएचओ के इमरेजेंसी चीफ माइक रायन ने कहा कि ये वायरस साइकल का सामान्य हिस्सा है

नये स्ट्रेन का मिलना अच्छा संकेत है इससे समय रहते इससे निपटने की तैयरी की जा सकती है

इतनी सफलता से वायरस के बारे में जानकारियां मिलना और विस्तार से उसके बारे में पता चलना दुनिया में सेहत को लेकर एक बड़ा फायदा है

उन्का कहना है कि ब्रिटेन के सेहत से जुड़े लोगो से डेटा लिया जा रहा है और ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे पता लगता हो कि ये ज्यादा खतरनाक है.

उन्होने कहा कि ये ज्यादा खतरनाक नहीं है बस फैलता तेज़ी से है.

उधर डब्लू एच ओ की चीफ वैज्ञानिक भारतीय मूल की सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि इस बीमारी ले डरने की जरूरत नहीं है . उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना के कई म्यूटेशन मौजूद हं.

उन्होंने कहा क ऐसी कोई वजह मौजूद नहीं है कि इससे घबड़ाया जाए. उऩ्होने कहा कि ऐसा कोई खतरा इन म्यूटेशन से पता नहीं चला है जिसे बीमारी को मौजूदा इलाज से काबू न किया जा सके या नकोई नया इलाज ढूंढने की जरूरत हो.

उन्होने कहा कि टीके पर काम चल रहा है और वर्तमान टीका ही बीमारी को काबू करने के लिए काफी है.

Leave a Reply