वायुसेना के उप प्रमुख को गोली लगी, पैर में बुलेट लगने के बाद अस्पताल में

जहां राफेल खरीद को लेकर भारतीय वायुसेना खबरों के केन्द्र में है वहीं एक चौंकाने वाली खबर आई है,

भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एस बी देव की जांघ में बुधवार को गोली लग गई.

कहा जा रहा है कि गोली दुर्घटना पूर्वक चल गई.

सूत्रों के मुताबिक एयर मार्शल को फौरन दिल्ली में सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई. उनकी हालत स्थिर है.

उन्होंने जुलाई में वायुसेना उप प्रमुख का पदभार संभाला था.एयर मार्शल देव ने फाइटर पायलट के तौर पर 15 जून 1979 में वायुसेना में कमीशन लिया था. वह नेशनल डिफेंस अकादमी और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र रहे हैं.

अभी इस मामले में वायुसेना का कोई विस्तृत बयान नहीं आया है.

Leave a Reply