ज़मीन घोटाले में ग्रेनो अथॉरिटी के 27 अफसर फंसे

नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन लैंड यूज़ घोटाले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 27 अफसरों को बुरे दिन आ गए हैं. योगी सरकार ने दो सप्ताह के भीतर एक्शन करके इस पर रिपोर्ट मांगी है. बाकायदा आरोपियों के खिलाफ एक कार्चशीट तैयार करके सीईओ के पास भेजी जा रही है वो इसका अनुमोदन करेंगे इसके बाद एक्शन शुरू हो जाएगा. सपा सरकार जाँच रिपोर्ट दबाकर बैठी रही थी.

इस 27 अफसरों पर अंधेरगर्दी के गंभीर आरोप हैं. आरोप है कि कि इन अफसरों ने शहर का मास्टर प्लान बिगाड़ा,
अविवेकपूर्ण फैसले लिए, बिल्डरों को लाभ पहुँचाने के लिए फेरबदल किए, प्राधिकरण को आर्थिक नुकसान पहुंचाया, गलत लोगों को मनमाने तरीके से फायदा पहुंचाया.

जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों की पूरी लिस्ट नॉकिंग न्यूज़ के पास उपलब्ध है…

 

यशुपाल सिंह. आरकेसिंह, एसएसए रिज़वी, जगदीश चंद्र , मना भार्गव, निमिषा शर्मा, मनीष लाल, सुखवीर सिंह, रवीन्द्र सिंह, देवीराम मैनेजर, डीपी सिंह , केके सिंह  और प्रियांश गौतम