2 खान 2 खबर,  1 खुश दूसरा उदास

दिल्ली। जहां एक तरफ जोधपुर हाईकोर्ट ने काला हिरण और चिंकारा शिकार के मामले में सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए उन्हें बरी कर दिया है, वहीं दूसरी ओर किंग खान को झटका लगा है। शाहरुख खान को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला है। विभाग ने शाहरुख से दूसरे देशों में उनके निवेश की जानकारी मांगी हैं। टैक्स अधिकारियों के पास भारतीयों के विदेशी निवेश के बारे में काफी जानकारी है।

विभाग ने शाहरुख के अलावा कुछ दूसरे कारोबारियों को भी ऐसे ही नोटिस भेजे हैं। सूचना के मुताबिक शाहरुख को विभाग की तरफ से यह नोटिस इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन-131 के तहत भेजा गया है।

इस मामले में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग टैक्स हेवन देशों की कंपनियों में शाहरुख खान के घोषित निवेश से हटकर इन गतिविधियों के बारे में जानकारी चाहता है। हालांकि शाहरुख खान और उनकी कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।