हिंदुओं ने क्यों स्वीकार किया इस्लाम, क्या कहता है इतिहास


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108
https://youtu.be/bL8itvRXbbM

भारत में पहला आक्रांता या विदेशी हमलावर कोई आया
दसवीं सदी में गजनी का महमूद यानी महमूद गजनवी आया था लेकिन सके आने से पहले भारत में इसलाम मौजूद था
भागवत साहब को गुजरात जाना चाहिए
गुजरात के बाव नगर के घोघा में ये मस्जिद देखनी चाहिए ये मस्जिद महमूद गजनवी के आने से पहले ही सातवीं शताब्दी में बनी थी. यानी महमूद गजनवी के आने से चार सौ साल पहले
ये मस्जिद सातवी शताब्दी के शुरु में बनी थी ये दुनिया की उन गिनी चुनी मस्जिदों में से एक है जिसका रुखयेरुसलम की तरफ है मक्का की तरफ नहीं. उस दौर में मस्जिदों का रुख उसी तरफ हुआ करता था इसे बैतुल मुकद्दस रुख कहा जाता है.
ये मस्जिद उस दौर की है जब मोहम्मद साहब जिंदा होते थे उनके दौर की मस्जिद है.
7 वीं शताब्दी के प्रारंभ में घोघा, (भावनगर, गुजरात भारत) में पहले अरब व्यापारी उतरे और यहाँ एक मस्जिद का निर्माण किया।
16 से 17 महीनों की संक्षिप्त अवधि के लिए, पैगंबर (SAW) और विश्वासियों ने नमाज की पेशकश करते हुए यरूशलेम का सामना किया।
यह प्राचीन मस्जिद, जिसे स्थानीय रूप से बरवाड़ा मस्जिद या जूनी मस्जिद के रूप में जाना जाता है, इस अवधि के दौरान बनाया गया था और यह भारत की सबसे पुरानी मस्जिद में से एक है।
इस्लामिक इतिहास के मुताबिक सन 610 से 623 तक बयतुल मुक़द्दस कि तरफ रुख करके नमाज पढ़ी जाती थी ये येरुशलम में है. इसके बाद . फिर सन 624 से काबाह कि और रुख करके नमाज पढ़ी जाने लगी
इस मस्जिद की कोई देखभाल नहीं होती सरकार शायद जानबूझकर इतिहास की इस धरोहर को नष्ट करने पर तुली है.
दूसरा उदाहरण
भागवत साहब केरल का एक चक्कर लगा ही आएं
केरल कोडंगलूर तालुक के मेथला गांव में जाएं वहां एक मस्जिद मिलेगी
चेरामन जुमा मस्जिद;
.ये तस्वीर उसी मस्जिद की है
सन 629 में ये मस्जिद बनाई गई. तब जब हजरत मुहम्मद साहब जीवित थै
अरब के बहार बनने वाली विश्व की प्रथम मस्जिद थी।
तीसरा उदाहरण .
तमिलनाडु चाहें तो भागवत जी वहां घूम आएं ये तमिलनाडु की पलैया जुम्मा पल्ली है (या पुरानी जुम्मा मस्जिद ) ये 628 ईसवी से छह सौ तीस ईसवी के बीच बनई गई. भारत में, जो अरब व्यापारियों को समुद्र के द्वारा बनाया गया था।
उतत्र भारत में इस्लाम का प्रचार प्रसार सबसे ज्यादा मोहम्मद गौरी के आन के बाद हुआ. भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा बन गया। वर्षों से, सम्पूर्ण भारत में हिन्दू और मुस्लिम संस्कृतियों का एक अद्भुत मिलन होता आया है
भारत के आर्थिक उदय और सांस्कृतिक प्रभुत्व में मुसलमानों ने महती भूमिका निभाई है।
1930 हिंदू महासभा सम्मेलन में अलग मुस्लिम राषट्र का प्रस्ताव आना हो
ये सब अंग्रेज नहीं कर रहे.
ये आप रोक सकते थे लेकिन प जब ये बयान देते हैं तो कहते हैं कि मुसलमान ही कट्टर हैं. और वो बकार में डरते हैं
जब ये कहते हैं कि कट्टरताके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए तो वो कहते हैं कि कट्टरता मुसलमानों में है.
हिंदू हमेशा सभी की भलाई पर जोर देता रहा है, इसलिए दूसरे के मत का यहां अनादर नहीं होगा
पुरखे एक थे. डीएनए एक है.

About Knocking News (नॉकिंग न्यूज़)
This is a analysis channel of Girijesh Vashistha. Girijesh Vashistha is a senior journalist; he has worked with India Today group, Zee Network, Dainik Bhaskar, Dainik Jagran and sahara samay like Prominent News organizations for 34 years at Editor Level
ये चैनल पत्रकार गिरिजेश वशिष्ठ के विश्लेषणों का चैनल है. गिरिजेश वशिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार हैं. वो इन्डिया टुडे ग्रुप, दिल्ली आजतक, ज़ी, दैनिक भास्कर, द

Leave a Reply