वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन के दूसरे ही दिन खराब हो गई, इसके बाद…

भारत की सबसे तेज़ ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में शनिवार सुबह गड़बड़ी आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और रविवार से यह आम लोगों के लिए शुरू होने वाली थी.

इस ट्रेन को पहले ट्रेन-18 नाम से जाना जाता था. यह ट्रेन वाराणसी से लौट रही थी, तभी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर इसमें गड़बड़ी का पता चला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके आखिरी के कुछ डिब्बों के ब्रेक जाम हो गए और अंतिम चार बोगियों में बिजली गुल हो गई.

ट्रेन पर मौजूद इंजीनियरों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि ट्रेन के कंट्रोल्स भी फेल हो गए और फिलहाल इस गड़बड़ी को ठीक नहीं किया जा सका. इस ट्रेन में मौजूद पत्रकारों सहित तमाम यात्रियों को दो अन्य ट्रेन के जरिये अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया है.

बिना इंजन के चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 11:19 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी. पहले सफर पर इस ट्रेन की टॉप स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

Leave a Reply