लड़कियों के कपड़े पर कमेंट करके वो हो गया वायरल, लेकिन हो रही है जबरदस्त आलोचान

एक समाजिक कार्यकर्ता कुंदन श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पेज पर दो फोटो डाले जिसमें दो लड़कियों ने ऐसे कपड़े पहन रखे थे जिससे उनकी ब्रा और पीठ साफ नजर आ रही थी. इन फोटो के माध्यम से कुंदन ने भारत में इस तरह के फैशन का विरोध जताया. इस पोस्ट को फेसबुक पर करीब 3600 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. और 9950 लोगों ने पसंद किया है.

लेकिन इसी पोस्ट के कारण कुंदन लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुए. जहां कुछ लोगों ने इस पोस्ट का समर्थन करते हुए कुंदन का साथ दिया, वहीं उन्हे कुछ हाई प्रोफाइल लोग जैसे सोशल एक्टिविस्ट और CPI(ML) सदस्‍य कविता कृष्णन और बेबाक सेलेब्र‍िटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.

कुंदन के फेसबुक पेज के अनुसार वो एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और उनका नारा है ‘Empowering Women, Empowering India’. वो दिल्ली के बाहर ‘Be In Humanity Foundation’ भी चला रहे हैं जो समाज के हर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करती है. लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी करना कुछ महिलाओं को नागवार गुजरा.

फेसबुक पर ही नहीं, ट्विटर पर भी इस पोस्ट को लेकर युद्ध की स्थिति बनी हुई है.