पीओके बाद में खाली कराना पहले अपना घर संभालो- उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार को पीओके खाली कराने जैसे बयानों के बजाय कश्मीर की आग बुझाने को कहा है. राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पीओके खाली कराना चाहते हैं तो पहले अपने घर की आग बुझाएं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को मानवीय तरीके से डील करना चाहिए.”

उमर ने कहा, ”बुरहान वानी की मौत के बाद जो फौरी आग लगी उसका जिम्मेदार पाकिस्तान नहीं हम खुद हैं. हां ये जरूर है पाकिस्तान ने उस आग में पेट्रोल डालने का काम किया.”

उमर ने कहा, “कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए महबूबा मुफ्ती जिम्मेदार है. हुकूमत फेल हो गई है. प्रशासन अराजक हो गया है.

आपको याद होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीओके को भारत का हिस्सा बताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि सिर्फ कश्मीर ही नहीं, पीओके भी भारत का ही हिस्सा है.