नोकिया 1100 की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन

नोकिया 1100 फोन याद है? दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन नोकिया 1100 को ट्रिब्यूट देने के लिए वैसा ही एंड्रॉयड समार्टफोन आने वाला है. अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दें कि नोकिया अब माइक्रोसॉफ्ट से अलग हो गई है और जल्द ही अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

 

अब आपको ये बता दें कि चीन की स्मार्टफोन कंपनी यूहान्स दुनिया में सबसे पॉपुलर फोन की याद में एक खास फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे A101 का नाम दिया गया है और यह कंपनी का चौथा स्मार्टफोन होगा.

फोन अरीना की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो दिया जाएगा और इसकी स्क्रीन 5 इंच की होगी. इसमें मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर होगा और इसकी कीमत करीब 5,000 रुपये होने की उम्मीद है.

नोकिया और खास कर नोकिया 1100 के साथ दुनिया भर के लोगों की यादे जुड़ी हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन नोकिया 1100 की तर्ज पर बनाया गया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लोगों को कितना लुभा पाता है कहना मुश्किल है.