दंगल की रिलीज़ डेट नज़दीक आते ही आमिर पर फिर हमला, गरजी रक्षामंत्री की तोप

​अमेरिका चिंता जता रहा है लेकिन भारत की अपनी सरकार को लोगों की फिक्र नहीं. आखिरकार सहिष्णुता पर केन्द्र सरकार की सोच सामने आ गई है. अब तक आमिर खान को राष्ट्रद्रोही बगौरह कहने वाले बयानों से बीजेपी के प्रमुख नेता खास तौर पर सरकार दूरियां बनाए हुए थे. बल्कि आमिर खान के साथ मुलाकात कर प्रधानमंत्री ने अलग संदेश देने की कोशिश की थी. 

लेकिन अब जब आमिर खान की नयी फिल्म दंगल रिलीज होने वाली है तो खुद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भड़काऊ बयान दिया है. 

रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा है कि देश के खिलाफ बोलने वाले किसी भी शख्स को ‘सबक’ सिखाया जाना चाहिए. उनका कहना है कि ये उसी तरह होना चाहिए जैसे कि एक अभिनेता और एक ऑन लाइन ट्रेडिंग कंपनी को ‘सबक’ सिखाया गया था.

‘इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक पर्रिकर का निशाना अभिनेता आमिर खान पर था.

ख़बर की सुर्खी कहती है, “पर्रिकर का अभिनेता (आमिर) पर वार- जो इस तरह बोलते हैं उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए.”

ख़बर में बताया गया है कि रक्षा मंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया. साथ ही जानकारी दी गई है कि नवंबर 2015 में आमिर खान ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की वजह से ‘असुरक्षा की भावना’ की बात की थी और बताया था कि उनकी पत्नी किरण राव भारत में उनके बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

इसके कुछ दिन बाद आमिर जिस ई कॉमर्स कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर थे, उसने उनके करार को रिन्यू नहीं किया था.