छत्तीसगढ़:ED ने की बड़ी कार्रवाई , कारोबारी और अफसरों के घर दी दबिश

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आयीडीआई (आर्थिक अपराध जांच निदेशालय) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार ईडी की टीम ने सरकारी अधिकारी और कारोबारी के घरों में छापेमारी की है। इस छापेमारी में रायपुर सहित कोरबा और रायगढ़ जिलों में भी शामिल है। ईडी की टीम सुबह-सुबह ही सभी घरों में पहुंच गई थी।

रायपुर में देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर पर कार्रवाई चल रही है। रायपुर में रामदास अग्रवाल के जोर स्थित अनुपम नगर के घर में भी ED की टीम जांच कर रही है।

बता दें कि ईडी की टीम दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंची और फिर कोरबा के लिए भी गई। ईडी की 5 सदस्यीय टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी घरों के अंदर और बाहर तैनात हैं। रायपुर के जोर में दास फैमली के यहाँ भी जांच चल रही है। इधर बिलासपुर में एक बड़े ठेकेदार और कोल कारोबारी के घर का भी कार्रवाई की सूचना है।

सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर पर ईडी ने भी छापेमारी की है। 5 सदस्यीय टीम सुबह 5 बजे से दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply