आज की रात अडानी सो नहीं सकेगा, कल तय हो जाएगा साम्राज्य का भविष्य

करो या मरो का दिन.

रुपया भी गिरेगा. क्योंकि एफआईआई के पैसा निकालने से डालर की डिमांड बढ़ेगी
अंबुजा ने 385 पर रखा है भाव इससे नीचे आ गया है. रेट हो गया है 383 रुपये पचास पैसे रेट चल रहा है अंबुजा का सीमेंट. प्लैज काल आ सकता है आएगा
क्या अंबानी ग्रुप है.
जानकारो का कहना है कि अंबानी और अडानी के कारोबार अलग अलग है. वो अलग तरीके से काम करते हैं और दोनों का कहीं भी कोई कारोबारी हित नहीं टकराता.

अडानी ग्रुप के शेयर्स में गिरावट का असर बाजार में कई सरकारी बैंकों से लेकर सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC में भी देखने को मिला. हिडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट ने बाजार को सकते में डाला हुआ है, वजह अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट आई है. अडानी समूह की कंपनी में जहां LIC का बड़ा निवेश है. वहीं कई सरकारी बैंकों ने बड़े पैमाने पर समूह को लोन दिया हुआ है. कुल मिलाकर हजारों करोड़ रुपये का सरकारी पैसा गौतम अडानी की कंपनियों में लगा है.
LIC का निवेश 81,000 करोड़ से ज्यादा
देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक यानी LIC बड़े पैमाने पर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में निवेश करती है. बीते दो साल में एलआईसी ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में अपना निवेश तेजी से बढ़ाया है. समूह की 7 लिस्टेड कंपनियों में से 4 में इसका निवेश काफी बढ़ा है.
अडानी ग्रुप की कंपनियों में बीमा सेक्टर की कंपनियों का कुल जितना निवेश है, उसमें से 98.9 प्रतिशत सिर्फ एलआईसी का है.
24 जनवरी को अडानी ग्रुप में एलआईसी का निवेश 81,268 करोड़ रुपये था. 27 जनवरी को इसका मूल्य घटकर 62,621 करोड़ रुपये रह गया. इस तरह देश की जनता के करीब 18,647 करोड़ रुपये महज कुछ ही दिन में डूब गए.
LIC के शेयर्स में दिखी भारी गिरावट
एनएसई के बैंक निफ्टी में 3.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि अकेले एलआईसी के शेयर्स में 3.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इतना ही नहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में भी भारी गिरावट देखी गई है.
बीएसई सेंसेक्स 1.93 फीसदी या 1,160 अंकों की गिरावट के साथ 59,045 पर पहुंच गया है. जबकि, निफ्टी 50 2.1 फीसदी या 375 अंकों की गिरावट के साथ 17,517 पर आ गया है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडैक्स में क्रमश: 1.5 फीसदी और 2.5 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई पर हर शेयर के लिए करीब 5 फीसदी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में एलआईसी की शेयर होल्डिंग 4.23 प्रतिशत के आसपास है. जबकि अडानी ट्रांसमिशन में एलआईसी की हिस्सेदारी 3.65 प्रतिशत है, अडानी पोर्ट में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.14 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 5.96 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट में 6.33 प्रतिशत और एसीसी में 6.41 प्रतिशत है.
सरकारी बैंकों के भी लगे करोड़ों दांव पर
मार्केट रिसर्च कंपनी सीएलएसए के मुताबिक अडानी ग्रुप पर कुल जितना लोन है, उसका 40 प्रतिशत से भी कम हिस्सा बैंकों का है. अडानी ग्रुप को बैंकों की फंडिंग पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. समूह की टॉप 5 कंपनियों में बैंकों की फंडिंग बीते तीन से चार साल में एक लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
सीएलएसए के मुताबिक समूह के पास बैंकों की फंडिंग 5 साल पहले करीब 86 प्रतिशत थी. ये अब घटकर 40 प्रतिशत से नीचे आ गई है. इसमें प्राइवेट बैंकों की फंडिंग 31 प्रतिशत से घटकर 8

About Knocking News (नॉकिंग न्यूज़)
शिक्षा , इतिहास , अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य समसामयिक विषयों पर पत्रकार गिरिजेश वशिष्ठ के विश्लेषण इस चनल पर लगातार मिलता है. आजाद, खुली और स्वस्थ पत्रकारिता को अपने अनुभव से लेकर आते हैं.
ये चैनल पत्रकार गिरिजेश वशिष्ठ के विश्लेषणों का चैनल है. गिरिजेश वशिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार हैं. वो इन्डिया टुडे ग्रुप, दिल्ली आजतक, ज़ी, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, सहारा समय समेत अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों में संपादक के स्तर पर जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और पिछले 34 साल से लगातार सक्रिय हैं.
This is a analysis channel of Girijesh Vashistha. Girijesh Vashistha is a senior journalist; he has worked with India Today group, Zee Network, Dainik Bhaskar, Dainik Jagran and sahara samay like Prominent News organizations for 34 years at Editor Level

UPI ID for donations and support- girijeshKN@icici

Our website- www.KnockingNews.com/

Editorial Partner – www.editorji.com/hindi/partner/knockingnew-com
youtube- www.youtube.com/@knockingnews and www.youtube.com/@girijeshKN
Facebook- www.facebook.com/KnockingNews/
Twitter- twitter.com/KnockingNews
Instagram- www.instagram.com/KnockingNews/
Telegram- t.me/KNLive
Podcast- anchor.fm/knocking-news
Odysee- odysee.com/@KnockingNews

***For sponsorship and advertisement related enquiries please contact ***
Email – knockingnews@outlook.com

UPI ID for donations and support- girijeshKN@icici
-For news information please mail on above address. mobile number will be shared only if required

Leave a Reply