
कुछ दिन पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के नीलगिरी जिले का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने ऊटी क्षेत्र में स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री का भ्रमण किया। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और मॉडीज चॉकलेट की कहानी सुनाई।
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए ये लिखा, “70 अद्भुत महिलाएं, एक टीम, एक प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्री को चलाती हैं! मॉडीज़ चॉकलेट्स की कहानी भारत के एमएसएमई की महान क्षमता का प्रतीक है। मेरे नीलगिरी दौरे के दौरान जो मैंने देखा, वह इस वीडियो में है.”
वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल गांधी फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के साथ हैं और उनसे पूछते हैं कि उनको इस चॉकलेट फैक्ट्री पर कितना जीएसटी लगता है। जवाब मिलता है कि 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। राहुल गांधी यह बताते हैं कि यह समस्या देशभर में है। उनके अनुसार, जीएसटी का मतलब एक साधारण टैक्स होना चाहिए। उन्होंने इस दौरान एक छोटी बच्ची से भी ऑटोग्राफ लिया।
You must log in to post a comment.