मोदी सरकार को झटका , RBI गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. उर्जित के साथ नीतियों को लेकर पिछले कुछ दिनों से अनबन की खबरें आ रही थीं. उर्जित पटेल रघुराम राजन के बाद आरबीआई के गवर्नर बने थे. माना जा रहा था कि रघुराम राजन ने नोटबंदी के खिलाफ पद छोड़ना बेहतर माना था. 

 न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उर्जित पटेल ने कहा, ‘व्यक्तिगत कारणों से मैंने आरबीआई गवर्नर के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं पिछले कुछ सालों में रिजर्व बैंक के विभिन्न पदों पर रहा.’

रिजर्व बैंक के कर्माचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘इन सालों में आरबीआई के कर्मचारी, अधिकारियों और प्रबंधन की वजह से बैंक ने काफी काम किया. मैं अपने सहयोगियों और निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से अब तक कभी नहीं इस्तेमाल की गई रिज़र्व बैंक अधिनियम की धारा-7 के तहत पहली बार आरबीआई को निर्देश दिए जाने और रिज़र्व बैंक की कमाई में सरकार के हिस्से को लेकर नियम बनाने जैसे मामलों को लेकर विवाद चल रहा था.