कैसे दुनिया में अमीरों के काम आई कोरोना की महामारी, जनता का धन कैसे लुटा, सचिवालय के बाहर बीती रात


Deprecated: Creation of dynamic property Maghoot_Theme::$loop_meta_displayed is deprecated in /var/www/vhosts/knockingnews.com/httpdocs/wp-content/themes/magazine-hoot/template-parts/loop-meta.php on line 108
https://youtu.be/WmwSfUzp_bo

अमेरिका में बिग कॉर्पोरेट्स ने खुब मुनाफा बुक किया लेकिन बडी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए
• कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर आप अब तक यह देखते
• Covid संकट ही नहीं, बल्कि संपन्नता भी लाता है. कोरोना वायरस से जुड़ा ऐसा सत्य जो आपको मानना ही पड़ेगा.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2022 के पहले दिन ऑक्सफैम इंडिया की तरफ से वार्षिक असमानता सर्वे जारी किया गया है.

• इस सर्वे के अनुसार कोरोना काल में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति दोगुनी से ज़्यादा हो गई.

• मार्च 2020 से नवंबर 2021 के बीच
• अरबपतियों की संपत्ति करीब 23 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 56 लाख करोड़ रुपये हो गई.
• भारत के टॉप-10 अमीर देश के सभी स्कूलों और कॉलेजों को अगले 25 सालों तक चला सकते हैं.
• अरबपतियों संख्या बढ़कर 142 हो गई
• कोरोना काल के दौरान देश में कुल अरबपति लोगों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई है
• यानी देश को 40 नये अरबपति मिले हैं.

• 10% लोगों के पास देश की करीब 45% संपत्ति

• देश में 4 करोड़ 60 लाख लोग गरीबी के दायरे में आए.
• 84 फ़ीसदी भारतीय परिवारों की आय कम हो गई है.
• असमानता इतनी बढ़ गई है कि देश के सबसे अमीर 10 प्रतिशत लोगों के पास देश की करीब 45 प्रतिशत संपत्ति है.
• अगर गरीबों की बात की जाए तो देश की 50 प्रतिशत गरीब आबादी के पास सिर्फ़ 6 प्रतिशत संपत्ति है.
• इस रिपोर्ट में अमीरी- ग़रीब के अंतर को इस तरह समझाया गया है:-
• अगर भारत के टॉप-10 प्रतिशत अमीर लोगों पर अगर 1 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए तो उस पैसे से देश को करीब 18 लाख अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलिंडर मिल सकते हैं.
• इसके अलावा, देश के 98 अमीर परिवारों पर अगर 1 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए तो उस पैसे से आयुष्मान भारत प्रोग्राम को अगले 7 साल तक चलाया जा सकता है.
• आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम है. इसके तहत हर लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है.
• इस आर्थिक असमानता रिपोर्ट के अनुसार अब यह भी समझिए कि देश के अमीर पूंजीपतियों के पास कितनी संपत्ति है:-
• देश के 142 अरबपतियों की कुल दौलत करीब 53 लाख करोड़ रुपए है.
• देश के 98 अमीर लोगों पर साढ़े 55 करोड़ गरीब लोगों के बराबर दौलत (ये करीब 49 लाख करोड़ रुपए होती है)
• इन 98 परिवारों की कुल दौलत भारत सरकार के टोटल बजट का करीब 41 प्रतिशत है.
• अगर भारत के टॉप-10 अमीर रोजाना 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च करें तो भी उनकी दौलत को खर्च होने में 84 साल लग जाएंगे.

• अगर देश के अमीरों पर वेल्थ टैक्स लगाया जाए तो इससे 5 करोड़ 80 लाख करोड़ रुपए कलेक्ट किया जा सकता है. इस पैसे से सरकार का हेल्थ बजट 271 प्रतिशत बढ़ सकता है.

Leave a Reply